'भूलभुलैया 3' से क्या उम्मीद करे ?आइये जाने 2024 in Hindi
'भूलभुलैया 3' बॉलीवुड की एक कॉमेडियन और हॉरर फिल्म है। जिसके निर्देशक 'अनीस बज्मी' है। यह फिल्म 'आकाश कौशिक 'द्वारा लिखी गयी है। यह फिल्म 'भूलभुलैया' और भूलभुलैया 2' के नाम पर तीसरी क़िस्त के रूप में जारी है।
'भूलभुलैया 3' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया और इसमें यह पुष्टि हुई की फिल्म में माधुरी दीक्षित एक भुत का किरदार निभा रही है। इस तीसरे भाग में विद्या और माधुरी दोनों मंजुलिका का किरदार निभाती नजर आ रही है। और कार्तिक आर्यन ने घोटबस्टर रूह बाबा की भूमिका निभा रहे है। यह फिल्म 'भूलभुलैया 3 'दीवाली के शुभ अवसर पर यानि 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
आपको बता दे इससे पहले 'भूलभुलैया 2' ने दुनियाभर में 266.88 करोड़ की कमाई की थी और यह फिल्म 2022 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी। हाल ही में बातचीत के दौरान यह बात सामने आयी की फिल्म में 'अक्षय कुमार ' का कोई किरदार नहीं है। सूत्रों की माने तो ऐश्र्वर्या बच्चन और कटरीना कैफ 'भूलभुलैया 3' के लिए पहली पसंद थे और कुछ काम के बोझ व विवादों के कारण उनकी जगह विद्या बालन और अमीषा पटेल को ले लिया गया।
इस फिल्म में दर्शको का रूह कंपा देने वाली बाबा और मंजुलिका की अहम् किरदार की आमने -सामने की झलक दिखेगी जिससे हॉरर कॉमेडी को उत्साहपूर्वक रोमांचक है।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ,तृप्ति डिमरी ,विद्या बालन जैसे कलाकार शामिल है। इस फिल्म का ट्रेलर आ चूका है। जिसके के प्रति उत्साह बढ़ गया है। इस फिल्म को अनीस बज्जी द्वारा निर्देशित किया गया और भूषण कुमार द्वारा निर्मित है। यह फिल्म दर्शको द्वारा लोकप्रिय होने का वादा है।
ट्रेलर में रुहः बाबा और मंजुलिका बिच अतिप्राभवित आमने -सामने की झलक देखने को मिलेगी जो की एक हॉरर मस्ती ,उत्साह से परिपूर्ण है। "भूलभुलैया 3"इस पावन त्यौहार दीवाली को दर्शको को अधिक मात्रा में सिनेमाघरों तक आकर्षित करने के लिए के लिए तैयार है।
रुहः बाबा की कॉमिक ,टाइमिंग और मंजुलिका की डरा देने वाली मनोरंजक सिनेमाईयात्रा को आगे बढ़ाया है।
फिल्म "भूलभुलैया "की पार्ट सबसे मजेदार हॉरर फिल्मो में से एक है। यह फिल्म दीवाली पर यानि 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है। आपको बता दे इसी दिन रोहित शेट्टी के कोप युनिवर्स की अगल क़िस्त "सिंघम अगेन " भी रिलीज होने वाली है।
फिल्म में रूहः बाबा कोलकाता में एक प्रेतवाधित हवेली में प्रवेश करते है और दो तामसिक आत्माओ से भीड़ जाते है जो मंजुलिका होने का दावा कराती है। हालाँकि इस फिल्म में अक्षय कुमार का कोई किरदार नहीं है।