एतराज 2 : सुभाष घाय का धमाकेदार एलान ,प्रभावशाली और रोचक कहानी को लेकर लौट रहे है ,अमित राय ...
फिल्म एतराज को 20 वर्ष पुरे हुए ,निर्माता 'सुभाष घाय 'ने फिल्म 'एतराज 2 ' बनाने की घोषणा की है। इस बार फिल्म का निर्देशन 'अमित राय ' करेंगे और इसमें एक नई दिलचस्प कहानी दिखाई जाएगी।
सुभाष घाय ने किया एतराज 2 का एलान,OMG 2 के निर्देशक अमित राय करेंगे निर्देशित
एतराज फिल्म को 20 साल पुरे होने पर फिल्म निर्माता 'सुभाष घाय 'ने एक विशेष घोषणा की है। उन्होंने ने यह तय करते हुए कहा की इस फिल्म के सीक्वल फिल्म 'एतराज 2 ' बनाने की परिक्रिया शुरू हो चूका है और इस फिल्म के निर्देशक फिल्म "ओ माई गॉड 2 "के निर्देशक 'अमित राय ' निर्देशित करेंगे। इस फिल्म में एक विशेष मुद्दा उठाया जाएगा ,जो आज कल के जीवन शैली पर आधारित होगा। इस फिल्म की कहानी को लेकर दर्शको में काफी क्रेज बना हुआ है और इस फिल्म में एक बार फिर सामाजिक मुद्दों पर लोगो को सोचने के लिए प्रेरित करेगा।
एतराज 2 : की कहानी
'सुभाष घाय ' ने कहा मै इस फिल्म के सीक्वल बनाने के निर्णय से काफी खुश हूँ। उन्होंने बताया की ,"मुझे 'अमित राय 'के द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा ही पसंद आयी है और वही ये फिल्म 'एतराज 2 ' के रूप में दर्शको के सामने आएगी। इस फिल्म को बनाने के लिए कई विशेष फिल्म स्टूडियो की तरफ से ऑफर दिए गए। ये कहना गलत नहीं होगा की अमित के पास एक हिट स्क्रिप्ट है ,और वही मुझे इस फिल्म के स्टोरी से काफी ज्यादा ख़ुशी हुई। "ये फिल्म आज के समाज में होने वाले विभिन्न मुद्दों को प्रदर्शित करेगी ,जहाँ ये फिल्म लोगो में नए विचार और बदलते दृष्टिकोण को सामने लाएगा।
खास बातें
एक रिपोर्ट के दौरान 'सुभाष घाय ' से पूछा गया की फिल्म 'एतराज 2 ' की कहानी पहले वाली फिल्म 'एतराज' के मुद्दों पर आधारित होगी तो 'सुभाष घाय ' ने कहा "ये विषय 'अमित राय ' का है। उन्होंने इस फिल्म में एक विशेष और समकालीन मुद्दा के आधार पर भरमाया जायेगा ,जो आज कल के रोजमर्रा के जीवन और समाज में आ रही नई सोच को दर्शाती है। इस फिल्म में केवल सामाजिक ड्रामा ही नहीं बल्कि इसमे कुछ मजबूत और प्रभावशाली तत्व होंगे जो दर्शको को प्रेरित करेंगे।
आपको बता दे " 'एतराज' फिल्म में कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसे सवेंदनशील मुद्दों को उठाया गया था " और दर्शको का खूब प्यार मिला था और इस बार सीक्वल में एक नया ,साहसी मुद्दे सामने आएंगे। जो आज कल के बदलते जीवन के नजरिये और सोच को सामने लाएगा।
अभिनेत्री का चुनाव
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 'एतराज' फिल्म में सोनिया राय के किरदार के जरिये दर्शको के दिलो में जगह बनाई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का एक किरदार महत्वाकांक्षी और चालाकीपूर्ण महिला का था ,जो फिल्म कहानी को एक अहम् मोड़ पर ले जाती है। 'सुभाष घाय ' ने बताया की वह इस फिल्म के लिए अभिनेत्री का चुनाव कर रहे है और उन्होंने बताया "हमारे पास एक विशेष लिस्ट है , वही यह बात तय नहीं है की कौन सी अभिनेत्री फिल्म 'एतराज 2 ' में नजर आएँगी और ये एक खास बात की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को 'एतराज' फिल्म में एक पहचान व विशेष पुरष्कार से नवाजा गया था ,इस बार भी फिल्म 'एतराज 2 ' के लिए जो अभनेत्री फिल्म का हिस्सा रहेगी उसे भी कुछ ऐसे पुरष्कार मिलेंगे।
एतराज 2 : बेहतर है ?
इस फिल्म के सीक्वल को लेकर 'सुभाष घाय ' ने दावा किया की फिल्म एतराज 2 पहले के मुकाबले काफी बेहतर होगा। उन्होंने ये संदेश दिया की यह एतराज से ज्यादा प्रभावशाली और रोचक है। इस फिल्म के साथ 'सुभाष घाय 'एक बार फिर दर्शको को नई और महत्वपूर्ण कहानी को बड़े परदे पर लाने के लिए तैयार है , जो की एक मजबूत मुद्दों पर आधारित होंगी।
एतराज 2 का एलान सुनते ही दर्शको में उत्साह का माहौल है। फिल्म एक बार फिर समाज में होने वाले संवेदनशील मुद्दों को लेकर आएगी और दर्शको को दांतो तले अंगुली दबाने में मजबूर कर देगी। 'अमित राय 'की लिखी कहानी और 'सुभाष घाय ' के निर्देशन में यह फिल्म एक जबरदस्त सामाजिक प्रभाव डालने की संभावना व्यक्त करती है।