माहिरा खान का सफर: उनकी सफलता के पीछे के राज...
माहिरा खान ने अपनी कड़ी मेहनत व संघर्ष करके बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिनेता शाहरुख़ खान के साथ फिल्म *रईस* से करियर की शुरुआत करने वाली ये अभिनेत्री आज 170 करोड़ रुपए के सम्पति की मालकिन है।
टॉयलेट क्लीनिंग का काम करती थी अभिनेत्री, आज 170 करोड़ रुपए की मालकिन माधुरी के गाने से एक्टिंग की शुरुआत
बॉलीवुड में आने से पहले का संघर्ष
आज के समय में अभिनेत्री बनना कोई आसान काम नहीं है। "हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्होंने बॉलीवुड में अभिनेता शाहरुख़ खान के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी" और वह अपनी कड़ी मेहनत व लगन से आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेशुमार टॉप अभिनेत्री में से एक है। आपको बता दे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले इन्हे बहुत मुश्किलों का सामान करना पड़ा। इस अभिनेत्री ने रेस्टोरेंट में काम किया और घर का खर्चा उठाने के लिए इन्होने टॉयलेट क्लीनिंग के भी काम किये थे।
माहिरा खान का बॉलीवूड में पहला कदम
ये कहानी उस पाकिस्तानी लड़की की है, जो अपनी खूबसूरती और हुनर से इस मुक़ाम पर पहुंची है। हम बात कर रहे मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान की। जिन्होंने 2017 में अभिनेता शाहरुख़ खान के साथ फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड करियर में अपना पहला कदम रखा। फिल्म निर्माता को ऐसी अभिनेत्री की तलाश थी, जो 1980 के समय की प्रसिद्ध नायिका की तरह दिखती हो और हिंदी समेत उर्दू भाषाएं भी जानती हो। एक्ट्रेस माहिरा खान इस भूमिका के लिए एकदम परफेक्ट थी। "ये फिल्म एक्ट्रेस माहिरा खान को अभिनेता शाहरुख़ खान की सांस सविता छिब्बर के सिफारिश से इस फिल्म में काम करने का मौका मिला और ये फिल्म उनके करियर का पहला डेब्यू फिल्म था"।
माधुरी दीक्षित व माहिरा खान
एक्ट्रेस माहिरा खान ने एक इंटरव्यूव में बताया की फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्हें बॉलीवूड की मशहूर अभिनेत्री धक-धक गर्ल से प्रसिद्ध माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन है। एक्ट्रेस माहिरा खान माधुरी के गाने धक धक करने लगा में काले दुप्पटे वाले स्टाइलिश को कॉपी किया है और यह वही गाना जिन्हे देखने के बाद माहिरा खान ने फिल्मो में अभिनय करने का मन बनाया।
अर्श से फर्श तक का सफर
एक समय था जब माहिरा खान कभी रेस्टोरेंट के फर्श साफ करके अपना घर चलाती थी और आज के समय में वो पाकिस्तान की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है। बॉलीवूड में कदम रखने से पहले इन्होने कैलिफोर्निया में पढाई के पश्चात दुकान में कैशियर का काम करती और पैसो की तंगी के कारण झाड़ू- पोछा का भी काम किया। इन परिस्थितियों का सामना करते हुए माहिरा खान ने कभी हार नहीं मानी और आज वो बॉलीवूड के टॉप एक्ट्रेस में से एक है।
माहिरा खान की सफलता
आज माहिरा खान पाकिस्तान की सबसे मंहगी और टॉप एक्ट्रेस में शुमार है। वह एक एपिसोड के लिए 4 से 5 लाख रुपए तक चार्ज करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिरा खान की कुल संम्पति लगभग 170 करोड़ रुपए है। "इसके आलावा उनका खुद का एक क्लोदिंग ब्रांड है, जिसे वह चलाती है, जिसके जरिये वह करोड़ो रुपए की कमाई करती है"।
माहिरा खान के जीवन से यह प्रेरणा मिलती है की "आपकी परिस्थिति चाहे कितनी भी ख़राब हो अगर आप कड़ी मेहनत करते है तो सफलता आपकी कदम चूमेगी"।
संबंधित वीडियो
अभिनेता शाहरुख़ खान के साथ फिल्म *रईस* से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री माहिरा खान