नाना पाटेकर की यात्रा वनवास ट्रेलर की भावना को कैसे दर्शाती है?दिल छूने वाली यात्रा!

फिल्म *वनवास *का ट्रेलर  कुछ समय पहले लॉन्च हुआ है ,जिसमे मशहूर एक्टर नाना पाटेकर एक आत्मसमर्पण पिता की भूमिका निभा रहे है। इस संवेदनशील कहानी में उत्कर्ष शर्मा भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे है ,जो इस किरदार से नाना पाटेकर की मदद करने का प्रयास करते है। 

नाना पाटेकर की यात्रा वनवास ट्रेलर की भावना को कैसे दर्शाती है

खास बाते 

"वनवास" एक आसन्न बॉलीवुड फिल्म है,यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है और यह फिल्म अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी है.ये एक भावनात्मक परिवार का नाटकीय है,जिसमे फैमिली ,रिश्तेदारों और उनके श्रेष्ठता को आन्तरिकता में रखा गया है। कहानी में विशेष रूप से एक बुजुर्ग पिता और बेटे के रिश्तो की उलझन को प्रदर्शित करती है। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य प्रस्ताव में है। उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म से पहले इनकी गदर और गदर 2 जैसी सफल फिल्मे दर्शको को याद है। 


नाना पाटेकर का दमदार अभिनय 

फिल्म वनवास में नाना पाटेकर एक बूढ़े पिता की भूमिका निभा रहे है, "जो अपनी बीतते उम्र के साथ अकेलेपन से अपने बच्चो के वापस आने का उम्मीद करते है." फिल्म के शुरूआती पड़ाव में वह अपने पुरे परिवार के साथ वाराणसी सफर पर जाते है ,किन्तु सैर -सपाटा के दौरान वह अकेले पड़ जाते है। इसी समय के साथ वह अपनी दिमागी हालत से संबधित समस्याओ से जूझते है और अपनी आस लगाए रखते है की उनके बच्चे लौटकर उनसे मिलने आयेगे। 


वीरू का असंभावित साथ   

"इस कठिन परिस्थति में ,एक्टर उत्कर्ष शर्मा का अभिनय एक वीरू नाम के मस्ती -खोर, चोर व ठग के किरदार में नाना पाटेकर की मदद करने के लिए सामने आता है"। फिल्म के किरदार में वीरू  नाना पाटेकर को यह समझाने का प्रत्यन करता है की उनके परिवार के लोग उन्हें जानबूझकर छोड़ के चले गए है,वही नाना पाटेकर का किरदार उन्हें ये मानने पर मजबूर नहीं करता। वीरू उन्हें ये विश्वास दिलाता ,है की वह खुद नाना पाटेकर को उनके परिवार से मिलवाने की पूरी कोशिश करेगा, इसी विश्वास के साथ दोनों में एक गहरी दोस्ती हो जाती है। 

परिवार के विश्वासघात और दौलत का विवाद 

फिल्म *वनवास * के  ट्रेलर में एक और रोचक मोड़ आता है, जब यह प्रदर्शित किया जाता है की ,नाना पाटेकर के बच्चे अपने पिता की दौलत पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने के लिए एक षणयंत्र रच रहे है। वे उनके मृत्यु प्रमाण पत्र को जाली तरीके से तैयार करने की साजिश कर रहे है,की उनकी संम्पति पर उन लोगो का कब्ज़ा हो सके। इस ट्रेलर में एक अनोखे हिस्से के रूप से प्रदर्शित होता है,जिसमे परिवार के धोखे,विश्वासघात और बुजुर्गो के प्रति उम्मीद को दिखाया गया है।  
नाना पाटेकर की यात्रा वनवास ट्रेलर की भावना को कैसे दर्शाती है?दिल छूने वाली यात्रा!

नाना पाटेकर का लौटना और  फिल्म की आशाएँ 


नाना पाटेकर को अंतिम बार 'द वैक्सीन वार ' में देखा गया था ,जो  बॉक्सऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं दिखा पायी थी.इस बार वे लंम्बे  समय के बाद  फिल्म वनवास के साथ बड़े परदे पर वापसी कर रहे है और उनके चाहने वाले इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा प्रोत्साहित है। ट्रेलर देख ये साफ होता है की नाना पाटेकर के किरदार में क्षमता का नया रूप देखने को मिलेगा। उनका अभिनय फिल्म में एक गंम्भिर और दिलचस्प यात्रा पर निकलता है ,जो दर्शक को काफी प्रभावित करेगा। 


निर्देशक अनिल शर्मा और मीतूण का संगीत  


अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वनवास ,जो काफी पहले फिल्म गदर और गदर 2 जैसी अनेक ब्लॉकबस्टर फिल्मे दे चुके है ,इस फिल्म का संगीत मीतूण के द्वारा रचा गया है ,जो फिल्म स्टोरी को संवेदनशील गहराई को कही ज्यादा मजबूत बनाता है। इस फिल्म में  उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर समेत राजपाल यादव ,सिमरट कौर ,खुशबू सुन्दर व अश्विनी कालेसकर जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे ,जो फिल्म में चार चाँद लगा देंगे। 


संक्षेप में 

वनवास एक भावुक और दिल को स्पर्श कर देने वाली फिल्म है ,जो की परिवार ,छल कपट और निजात की गहरी बातो को सामने प्रदर्शित कराती है। नाना पाटेकर के किरदार के साथ इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण कहानी का सशक्त मिलान  है,जो दर्शको को भावुक करेगी। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होनी है ,इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शको को अपनी ओर आकर्षित किया है और इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे है। 

ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करे 

गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...