क्रिकेट में पाकिस्तान ने अफ्रीका को कैसे हराया 2024 in hindi

क्रिकेट में पाकिस्तान ने अफ्रीका को कैसे हराया 2024 in hindi

खास बाते

पाकिस्तान ने कल यानि 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के विपरीत पहले दिनचर्या (ODI) मुकाबले में  तीन विकेट से प्रभावशाली विजय हासिल की। क्रिकेटर सईम आयूब के भव्य 109  रनो की पारी और सलमान आग़ा के ऑल -राउंड प्रदर्शन ने पाकिस्तान को फतह दिलाई। पाकिस्तान की टोली 240 रनो के उद्देश्य से अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए, केवल 60 रनो पर ही अपने 4 विकेट  गवा चुकी थी,किन्तु आयूब और आग़ा  के दरमियान 141 रनो की पार्टनरशिप से इस मुकाबले को पाकिस्तान के झोली में डाल दिया। इसके अंत में तीन गेंद और तीन विकेट की अधिकता  के साथ पाकिस्तान ने रोमांचक जीत हासिल की। 


पाकिस्तान की खराब शुरुआत

पाकिस्तान की शुरुआत विनाशकारी रही। मार्को जानसेन ने अब्दुला शफीफ को अपनी बेजोड़ गेंद से अलग अंदाज में  kleen bold किया। इसके पश्चात ओटनील बार्टमैन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मात्र 23 रन के छोटे स्कोर पर उन्हें पवेलियन के लिए चलता किया। मोहम्मद रिजवान का विकेट खो जाने पर उसके पश्चात कामरान गुलाम रन आउट हुए। जिससे पाकिस्तान की टीम को परेशानिया बढ़ गयी। पाकिस्तान की  टीम इस पारी को खेलते हुए मात्र 20 ओवर में 60 रनो पर 4 विकेट खोते हुए कठिन परिस्थिती  में था,इसके बावजूद आयूब और  आग़ा  ने बढ़िया साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के पास पहुंचाया। 

आयूब और आग़ा की पार्टनरशिप

सईम आयूब ने 119 गेंदों में 109 रनो की शानदार पारी खेली। शुरुआत में इस लक्ष्य का पीछा करने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था,किन्तु आराम -आराम से उन्होंने अपने टीम के लिए रन बनाने में विशेषज्ञ हो गए। सलमान आग़ा ने 82 रन बनाये बिना आउट हुए,जिसमे उनका सहयोग आयूब ने भली भाँति दिया। पाकिस्तान के विरोधी टीम दक्षिण अफ्रीका की फील्डिंग के क्षैतिज में कमी देखने को मिली। जिससे पाकिस्तान की टीम को फायदा हुआ और दोनों बैट्समैन ने अपनी पार्टनशिप को 50 और फिर 100 रनो तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा के अच्छी बॉलिंग के दौरान सईम आयूब ने एक धमाकेदार छक्का लगाकर अपनी पारी का दूसरा सेंचुरी पूरा किया। 

पाकिस्तान के लिए बाकी दबाव

वही दूसरी ओर इतनी लंबी पारी खेलने के बावजूद पाकिस्तान की टीम को दबाव महसुस करना पड़ा। सईम आयूब को पवेलियन लौटने के बाद कागिसो रबाडा ने इरफ़ान खान को भी चलता किया। शाहीन अफरीदी को तबरेज शम्सी ने आउट किया और मुकाबला एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की झोली में जाने लगा। "परन्तु सलमान आग़ा और नसीम शाह ने एकजुट होकर इस पारी को निंयत्रित किया, और मैच के आखरी पड़ाव तक मुकाबले को जारी रखते हुए एक बेजोड़ छक्के के साथ आग़ा ने जानसेन पर चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई।" 

पाकिस्तान के बॉलरो का जोरदार प्रदर्शन

अब तक ,पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के साथ दक्षिण अफ्रीका को 239 रन पर 9 विकेट पर प्रतिबंधित किया। रयान रिकलटन और जोरजी ने शूरूआत के 10 ओवरों में 70 रन शामिल किया,वही सलमान आग़ा के कुशल गेंदबाजी ने मैच को पलट दिया। उन्ही के द्वारा डी जोरजी को क्लीन बोल्ड किया और रिकलटन को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की टीम को हिला कर रख दिया,इसी दरमियान आग़ा ने रासी वैन डर डूसन और ट्रिस्टन स्टब्स को भी पवेलियन भेजा। 

क्लासेन की महत्वपूर्ण पारी

दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीदे हेनरिक क्लासेन पर टिकी हुई थी ,जो 97 गेंदों में 86 रनो की शानदार पारी खेली ,फिर भी उन्हें साझेदारी का साथ नहीं मिला। माक्रो जानसेन ने 27 गेंदों में मात्र 10 रन ही बना पाये और पाकिस्तान की टीम की ओर से दबाव बढ़ता गया। शाहीन अफरीदी ने हेनरिक क्लासेन को आउट किया। वही लास्ट तक आते-आते ओटनील बार्टमैन और कागिसो रबाडा ने केवल 21 रन ही जोड़े ,वही पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजो ने सकारात्मक सोच के साथ दक्षिण अफ्रीका का स्कोर क्रॉस ना होने दिया। 

दूसरा "वन डे इंटरनेशनल" 19 दिसंबर को

वही इन टीमों का दूसरा एकदिवसीय मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जायेगा। 

संबंधित विडिओ 

गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...