Pushpa 2: The Rule का Peelings गाना – Allu Arjun और Rashmika Mandanna ने दिखाए शानदार डांस मूव्स 2024 in hindi

Pushpa 2 : The Rule का नया गाना "Peelings" रिलीज हो चुंका  है , जिसमे मौजुद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपने दमदार कलाकारी से डांस करके दर्शको के दिलो पर राज कर रहे है ,ये गाना देवी श्री प्रसाद के जरिये रचित किया गया है.ये फिल्म दर्शको  के बीच अत्यधिक जिक्र का विषय बन गया है। 

Pushpa 2: The Rule का Peelings गाना – Allu Arjun और Rashmika Mandanna ने दिखाए शानदार डांस मूव्स

Pushpa 2 : The Rule का नया गाना रविवार को रिलीज हुआ ,और इसने थोड़े ही समय में सोशल मिडिया पर तहलका मचा दिया है ,देवी श्री प्रसाद के द्वारा बनायीं गयी ये गाना अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है,जो अपनी दमदार एक्टिंग करके डांस मूव्स से दर्शको के बीच एक अलग ही माहौल बना लिया है। इस गाने की अवधि 4 मिनट 11 सेकंड है ,जिसमे  अल्लू अर्जुन समेत रश्मिका मंदाना डांस करते हुए नजर आ रहे है।

 

खास बाते 

यह गाना अनेक भाषाओ में रिलीज किया गया है जिनमे तेलुगु ,तमिल ,मलयालम ,कन्नड़ ,बंगाली और हिंदी है ,इस फिल्म के गाने सभी दर्शको के लिए एक शानदार तोहफा से कम नहीं है। इस गाने में विडिओ का एक हिस्सा है जिनमे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के डांस के मूव्स को फोकस करता है ,वही दूसरे हिस्से में गाने के रिलिक्स को दिखाया जाता है ,जिसे चन्द्रबॉस  ने राइट किया है। इनमे बैकग्रॉउंड इमेज में फिल्म के निर्देशक सुकुमार ,विशेष कलाकार ,देवी और सिनेमैटोग्राफर Mireslow Kuba Brozek की झलकियां दिखाई जाती है। इस गाने को आमतौर पर शंकर बाबू कन्दुकुरी और लक्ष्मी दसा ने गाया है। 


फैंस की प्रतिक्रियाएँ  

Pushpa : The Rule में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज का डांस ज्यादा देखने को नहीं मिला था ,वही इस बार "Peelings" गाने में उनका नया रूप देख फैन्स बेहद खुश है।  दर्शक सोशल मिडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है ,और एक यूजर ने लिखा ,“Vintage Allu Arjun anna Dance,” तो दूसरे ने कहा, “If you say Allu’s song… this is what we expect.” कुछ फैंस ने दावा किया कि थिएटर में यह गाना “wildfire” जैसा हिट होगा, और एक और फैन ने लिखा, “Eesari mass rachaa thaggedele (We won’t back down this time).” साथ ही, Arjun और Rashmika के बीच की ‘केमिस्ट्री’ भी फैंस को काफी पसंद आ रही है।


Pushpa 2 : The Rule के बारे में 

Pushpa 2 : The Rule में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिर से अपने -अपने किरदार पुष्पा राज में वापसी कर रहे है। पुष्पा एक तिहाड़ी मजदुर से उठकर लाल चन्दन की तस्करी में कामयाबी हासिल करता है। वही श्रीवल्ली उसकी पत्नी के किरदार में दिखाई देती है। इस सीक्वल में फहद फासिल पुलिस अफसर और पुष्पा के दुश्मन भनवर सिंह शेकावत के रूप में नजर में आयेंगे। फिल्म का अगला पार्ट पहले फिल्म के क्लिफफहैंगर  से आगे बढ़ेगा ,जिसमे पुष्पा और  भंवर के बीच खतरनाक पड़ाव देखने को मिलेगा। 

"Peelings" गाने की सफलता से फिल्म के दर्शक और भी प्रोत्साहित हो गए है ,और अब सभी को इस बेहतरीन सीक्वल का इंतजार है। 

फिल्म के विवरण 

  • फिल्म के निर्माता : नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर 
  • फिल्म के निर्देशक : सुकुमार 
  • संगीत के निर्देशक : SS थमन, सैम CS,अजनीश लोकनाथ 
  • फिल्म संम्पादक : नवीन नूली 
  • रिलीज होने की दिनांक : 5 दिसम्बर 2024 
  • फिल्म का बजट :  400 -500 करोड़ रुपए 


संबधित वीडियो 


गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...