12GB RAM और 5800mAh बैटरी वाली OPPO Reno 13F 5G स्मार्टफोन

12GB RAM और 5800mAh बैटरी वाली OPPO Reno 13F 5G स्मार्टफोन

प्रिय साथियो इस ज़माने में भारतीय बाजार  में अनेको कंपनियों के ढेरों सारे स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद है. लेकिन आप एक ऐसे फोन की तलाश में है. जो आपके बजट  में फिट बैठती हो और तगड़े फ़ीचर्स के साथ तो आपके के लिए OPPO Reno 13F 5G स्मार्टफोन इस समय एक सुनहरा मौका साबित हो सकती है। आइये आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाली शानदार लुक व बेहतरीन बैटरी पैक चार्ज प्रोसेसर और कैमरा के साथ-साथ कीमत के बारे में चर्चा करेंगे।


OPPO Reno 13F 5G का डिस्प्ले : 

आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाये तो Oppo कंपनी के द्वारा इसमें 5.67 इंच की भरपूर अमोलेड प्लस एम्युलेट डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। वही यह स्मार्ट फोन  1280 * 2400 रेजोल्यूशन के साथ आती है। खास बात इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 1500 नाइट्स की पिक ब्राइटनेस मौजूद है। 

OPPO Reno 13F 5G के बैटरी और प्रोसेसर :

12GB RAM और 5800mAh बैटरी वाली OPPO Reno 13F 5G स्मार्टफोन

आइये इस बात पर प्रकाश डालते है की इस स्मार्टफोन में मिलने वाली बड़ी बैट्री पैक चार्ज तथा प्रोसेसर की तो कंपनी के तरफ से मिलने वाली दमदार परफॉर्मेस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है,इसी के साथ में स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वही इसके बैट्री बैकअप की बात करे तो इसमें 5800 mAh की बढ़िया बैट्री पैक और 45W की फास्टर चार्जर की भी सुविधा दी गई है,जिससे आपके लिए OPPO Reno 13F 5G स्मार्टफोन इस समय एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। 

OPPO Reno 13F 5G कैमरा :


अब आखिरकार इस स्मार्टफोन में मिलने वाली कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो OPPO Reno 13F 5G में काफी बेहतर तरीके से कंपनी के द्वारा इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। वही आज के दौर में बढ़ते हुए फैशन में सेल्फी के लिए इस स्मार्ट फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरे के साथ-साथ 13 मेगापिक्सल का टेलिस्कोपिक लेंस और 8 मेगापिक्स्ल का माइको कैमरा मौजूद है। 

OPPO Reno 13F 5G प्राइज : 

12GB RAM और 5800mAh बैटरी वाली OPPO Reno 13F 5G स्मार्टफोन

दोस्तों यदि आप अपने लिए बजट के हिसाब से एक बढ़िया स्मार्टफोन की तलाश में है तो आपके लिए शानदार बैटरी मजेदार कैमरा और धमाकेदार प्रोसेसर दिया जाये तो आपके लिए इस समय OPPO Reno 13F 5G  स्मार्टफोन एक सुनहरा विकल्प साबित हो सकती है, वही इस फोन की कीमत की चर्चा करे तो मारकेट में यह आप ही की बजट में आने वाली है। 

संबंधित विडिओ


गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...