अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की नवीनतम फिल्म ' स्काई फोर्स ' सिनेमाघरों में अपनी दस्तक दे चुकी है। दोस्तों स्काई फोर्स ' एक देशभक्ति कहानी पर आधारित एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. जिसे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आगाज किया गया। ये फिल्म संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के निर्देशन में तैयार किया गया है.आइये इस फिल्म के बारे में विस्तार से चर्चा करते है।
फिल्म की कहानी :
फिल्म ' स्काई फोर्स '1965 के भारत VS पाकिस्तान के भीषण युद्ध पर आधारित है. ये एक ऐतिहासिक घटना थी,जिस प्रकार से भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान को मिशन के दौरान भीषण हवाई हमला करते है। जिससे ये मालूम पड़ता है. फिल्म में एक्शन और रोमांच के आलावा देशभक्ति, जिम्मेदारी और बलिदान जैसे भावनात्मक भूमिकाओं को प्रदर्शित करती है।
फिल्म Sky Force ट्रेलर :
फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था. जैसा की ट्रेलर में दिखाया जाता है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया विशेष किरदार में दिखाई पड़ते है, वही सारा अली खान और निम्रत कौर भी प्रमुख भूमिका निभाते है। ट्रेलर के शुरुआत में पाकिस्तान के जरिए भारत को चुनौतियां दी जाती है. जिसके पलटवार में भारतीय वायुसेना एक भीषण हमले का रूप देती है. एक्टर अक्षय कुमार अपने अभिनय में कहते है की पड़ोसियों को बताना होगा की हम भी मुँह-तोड़ जवाब देते है।
फिल्म Sky Force Box office collection :
आपको पहले बता दे की फिल्म का बजट कितना है ? तो फिल्म 'स्काई फोर्स' का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये के करीब है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की बहुप्रतीक्षित फिल्म ' स्काई फोर्स ' का अब तक वर्ल्डवाइड चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 68.50 करोड़ रुपए है, और विदेशो में इसकी कुल कमाई 7.50 करोड़ रुपए है। हालांकि फिल्म ने अपने बजट के हिसाब से अपनी लागत निकालने में संघर्ष कर रही है।
Sky Force का दिनवार Box office collection :
इस फिल्म के बारे में :
अस्वीकरण :
दिये गए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अनेको स्त्रोतों से शोध करके प्रस्तुत किया गया है। ये बॉक्स ऑफिस आकड़े अनुमानित है और वायरल टार्ज़न न्यूज़ डेटा की प्रामाणिकता के संदर्भ में कोई दावा नहीं करता है।