सिर्फ ₹10,499 में खरीदे Infinix Note 50x 5G स्मार्टफोन, 50 MP कैमरा के साथ

सिर्फ ₹10,499 में खरीदे Infinix Note 50x 5G स्मार्टफोन, 50 MP कैमरा के साथ
Infinix Note 50x 5G

दोस्तों मार्केट में पहले से ही कई कम्पनियो के स्मार्टफोन मौजूद है और नई फोनो का  आगमन हो रहा है। यदि आप भी बजट रेंज में किफायती स्मार्टफोन की तलाश में है, अगर आपका जवाब हाँ तो Infinix Note 50x 5G बेहतर विकल्प बन सकता है। आइये इस डिवाइस की विशेषताओ और कीमत पर विस्तृत नजर डाले। 

डिस्प्ले 

यह स्मार्टफोन IPS LCD जैसे बड़े डिस्प्ले के साथ आती है। जिसका स्क्रीन साइज 6.67 इंच व रेजोल्यूशन 720*1600 px (HD+) है। वही पिक ब्राइटनेस 672 निट्स है। डिवाइस का रिफ्रेश रेट 120Hz है, इस बड़ी डिस्प्ले में पंच-होल जैसे फीचर्स शामिल है. जिससे आप गेमिंग कर रहे हो या वीडिओ स्ट्रीमिंग ये हर पहलु पर बेहद खास हो जाता है। 

डिज़ाइन 

फोन का डिज़ाइन स्लीक और स्मूथ है. जो देखने पर आकर्षक लगता है। Infinix Note 50x 5G की ऊंचाई 165.42mm और चौड़ाई 76.41mm है।  फोन का थिकनेस व वजन कुछ इस प्रकार है. 798.mm व 195.4 grams होने वाला है। ये डिवाइस वाटरप्रूफ IP64 व धूल और मामूली गिरावट, खरोंच से बचाती है। 

कैमरा 

फोटोग्राफी उपयोगकर्ताओ के लिए फोन में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसकी प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल (f/1.6) अपर्चर के साथ में आता है। जिससे यूजर्स बेहतरीन तस्वीरे कैप्चर कर सकते है। सेल्फी और वीडिओ कालिंग  के लिए Infinix Note 50x 5G में 8 मेगापिक्सल (f/2.0)  फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। जो फोटोग्राफी अनुभव को और भी समृद्ध बनाते है। 

बैटरी 

लंबे समय तक बैटरी बैकअप देने के लिए  Infinix Note 50x 5G में 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे उपयोगकर्ता पुरे दिन आराम से वीडिओ स्ट्रीमिंग और फ्री-फायर जैसे गेम का एन्जॉय कर सकते है। इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए 45W की फास्ट चार्जिंग उपलब्ध होगी। जो 42 मिनट में 20% से 100% पूरी करती है. जिससे यूजर्स के समय की बचत होती है। 

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

इस 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डीमेंसिटी  7300 Ultimate प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। यह प्रोसेसर एक ऑक्टा-कोर CPU से पूर्ण है, जिसमें दो पॉवरफुल क्लस्टर मौजूद हैं। पहला क्लस्टर 2.5 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड वाला क्वाड-कोर Cortex A78 है, जो बेहतरीन  प्रदर्शन और फास्ट प्रोसेसिंग के लिए तैयार किया गया है। दूसरा क्लस्टर 2.0 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड वाला क्वाड-कोर Cortex A55 है, जो दक्षता और बैटरी बचाने में कारगर साबित होती है। यह प्रोसेसर 64-बिट आर्किटेक्चर पर आधारित है.यह फोन बाजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, 6 GB RAM + 128 GB और 8 GB RAM + 128 GB यदि आप चाहे तो SD कार्ड की मदद से 1 TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स 

यह Infinix Note 50x 5G डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड v15 पर चलती है. इसके साथ इसमें दो साल  OS updates व सिक्योरिटी updates तीन साल के लिए है। जिससे उपयोगकर्ता इस स्मार्टफोन का उपयोग उच्च रूप से कर सकेगे।डिवाइस में नेटवर्क और कनेक्टिविटी के लिए उच्च फीचर्स दिए गए है,जिनमे ड्यूल सिम व नेटवर्क सपोर्टिंग के लिए 5G है।  Wi-Fi 6 एवं 5GHz Mobile Hotspot, Bluetooth, फोन की सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर पोजीशन साइड जैसे अनेक सेंसर उपलब्ध है।

कीमत के बारे में 

इस  Infinix Note 50x 5G डिवाइस  6 GB + 128 GB की वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में ₹10,499 तय की गई है, जिसे आप फ्लिपकार्ट, ऑनलाइन रिटेलर्स और Infinix स्टोर्स से किफायती मूल्य में पर्चेस कर सकते है। 

यह जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताए। 

अस्वीकरण 

हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read

गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...