![]() |
| Hit: The Third Case |
नानी, "जो की एक पुलिस अधिकारी अर्जुन के अवतार में है, वह कहते है की इन अपराधियों को 10 फिट के जेल में रखना चाहिए या तो 6 फिट के कब्र में दफना देना चाहिए, और कहते है किसी भी अपराधी को तबतक घूमने -फिरने नहीं देना चाहिए जबतक की उन अपराधियो में सुधार न आ जाये एक पुलिस अधिकारी अपने समाज के सुरक्षा के लिए किसी हालत से निपट सकता है।
![]() |
| Hit: The Third Case |
फिल्म का रिलीज डेट:
नानी की अपकमिंग फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ का एक ट्रेलर 3 मिनट 31 सेकेण्ड का दिखाया गया है ट्रेलर के शुरुआत में ही नानी लोगो को यह बताने की कोशिश करते है की अपराधियों से कैसे निपतटे है नानी ने इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट पर फिल्म से जुड़े एक पोस्टर और लिंक को शेयर करते हुए कहा की ," चलो 1 मई को सबकी पसंदीदा जगह थियेटर में मिलते है।
Also Read: Chhava Movie Review: विक्की कौशल और रश्मिका की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल,भूलकर भी मत चुकना
‘हिट: द थर्ड केस’ फिल्म में 9 महीने के बच्चे के किटनैप से डरी महिला दिखाई देती है जो किटनैपर्स के हुलिया के बारे में बताते हुए कहती है की उस अपहरणकर्ता की लम्बाई 5′ 9 या 5′ 10 है और उसके दाढ़ी के कुछ सफ़ेद बाल है,वही दूसरी और दुकानदार एक निडर पुलिस अधिकारी के बारे के बताता है की जो बिना अपनी परवाह किये दुश्मनो से लड़ाई करता है।
‘हिट: द थर्ड केस’ फिल्म में नानी (अर्जुन ) की खास दोस्त श्रीनिधि शेट्टी," अर्जुन से पूछती है,की तुमको अर्जुन कहना चाहिए या फिर सरकार तब अर्जुन कहता है की जब मै लोगो के बिच में होता हु तो मुझे अर्जुन कहना, और जब मई अप्राधितो के बिच होता हु तो मै सरकार हूँ "और ट्रेलर के अंत में सभी जनता कहती है की ,"अबकी बार अर्जुन सरकार "इस फिल्म में नानी एक सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में है, जिसका नाम अर्जुन सरकार है।

.jpg)