'सिंघम अगेन ' अपना बजट निकालने में कितनी दूर - How far is 'Singham Again' in recovering its budget



Singham Again Box office collection : 'सिंघम अगेन ' अपना बजट निकालने में कितनी  दूर

Singham Again Box office collection :फिल्म  'सिंघम अगेन ' ने रिलीज के बाद  बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ के साथ मजबूती बनाई हुई है। इस फिल्म ने चार दिनों में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर चुकी है

सिंघम अगेन
इंस्टाग्राम फोटो 

Box office collection :बॉलीवीड के सिंघम के नाम से मशहूर अभिनेता 'अजय देवगन ' की फिल्म 'सिंघम अगेन ' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म का अनुभव था, की इस दीवाली यह फिल्म दर्शको के द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और ऐसा ही हुआ।  'सिंघम अगेन ' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन  शानदार ओपनिंग मिली। यह फिल्म 'अजय देवगन' के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपए  का आकड़ा पार कर लिया। इसी दौरान सोमवार के दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। आइये इस बात पर चर्चा करेंगे की इस फिल्म ने पाँचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करने में कामयाब हुई। 

खास बाते 

फिल्म 'सिंघम अगेन 'में अभिनेता 'अजय देवगन 'ने एक बार फिर बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आ रहे है। ये फिल्म बॉलीवुड के कई अभिनेताओं से सजी हुई फिल्म है। इसमें करीना कपूर ,दीपिका पादुकोण ,रणवीर सिंह ,अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे अन्य महान कलाकार है। फिल्म में 'सलमान खान' का चुलबुल पांडेय का अहम् किरदार है। इस फिल्म में एक्शन व ड्रामा से भरपूर थ्रिलर को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर लाजवाब कमाई की है, वही इस फिल्म वीकडेज में इसकी मुनाफा घटती हुई दिखाई दे रही है। फिर भी इसके फिल्म 'सिंघम अगेन ' घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए का आकड़ा क्रॉस कर चुकी है।  

फिल्म की वर्त्तमान कमाई की बात करे तो इस फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ ,दूसरे दिन 42.5 करोड़ ,तीसरे दिन 35.75 करोड़ और चौथे दिन 18 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब बात करे फिल्म की पाँचवे दिन यानि मंगलवार  की कमाई का शुरूआती आकड़ा आ चूका है। 

Day 5 Box office collection :  पाँचवे दिन फिल्म 'सिंघम अगेन ' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया ?

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म  'सिंघम अगेन ' ने रिलीज के पाँचवे दिन 13.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। 
  • आपको बता दे फिल्म  'सिंघम अगेन ' का अब तक का कुल कलेक्शन 153.25  करोड़ रुपए हो गया है। 


 'सिंघम अगेन ' अपना बजट निकालने में कितना कामयाब  हुई ?

फिल्म  'सिंघम अगेन ' ने रिलीज के बाद  बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ के साथ मजबूती बनाई हुई है। इस फिल्म ने चार दिनों में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर चुकी है और दुनियाभर में इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए को पार कर गयी है। अतः इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए है। ये फिल्म अपने बजट को निकालने में काफी दूर है। धीरे -धीरे इस फिल्म की कमाई में गिरावट आ रही है। अब देखने होंगे फिल्म 'सिंघम अगेन ' दूसरे वीकेंड तक अपनी लागत निकाल पाती है की नहीं। ...................आप कमेंट में अपनी विचार धारणा प्रस्तुत कीजिये। 


वायरलटार्जनन्यूज

गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...