क्यों "सिंघम अगेन" तोड़ सकता है बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड? 2024 in hindi
'अजय देवगन' की कॉप यूनीवर्स फिल्म 'सिंघम अगेन' दीवाली के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसके साथ-साथ 'कार्तिक आर्यन' की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूलभुलैया 3' सिनेमाघरों में दस्तक दी। आपको बता इस दीवाली दोनों फिल्मो में जोरदार टकराव देखने को मिली। पहले ही वीकेंड में इन दोनों फिल्मो ने 100 करोड़ रुपए की कमाई करके सबको चौका दिया। इसी दौरान बीते दिनों में फिल्मो के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिर भी 'अजय देवगन' की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ दिया । आइये इस बात चर्चा के करते है की दोनों फिल्मो ने पहले सोमवार को कितना कलेक्शन किया और मल्टीस्टारर फिल्म ने कौन से रिकॉर्ड्स बनाये है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'अजय देवगन' और 'करीना कपूर' जैसे स्टार्स से सजी एक्शन व ड्रामा से भरपूर फिल्म 'सिंघम अगेन' की कमाई में पहले सोमवार को गिरावट देखने को मिली। इसके ठीक एक दिन पहले रविवार को इसकी कमाई का आकड़ा गिरा था। एक रिपोर्ट में पता चला फिल्म चौथे दिन यानि सोमवार को 17.51 करोड़ रुपए का कारोबार किया है ,इस फिल्म का कुल नेटवर्थ भारतीय रुपए में 139.25 करोड़ रुपए हो चूका है।
आइये एक नजर फिल्म 'सिंघम अगेन' के बाकि दिनों के कलेक्शन के विषय में, इसने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ ,दूसरे दिन 42.5 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ का बिजनेस किया था।
सिंघम अगेन कलेक्शन
पहला डे -- 43.5 करोड़
दूसरा डे -- 42.5 करोड़
तीसरा डे -- 35.75करोड़
चौथा डे -- 17.51 करोड़
भूलभुलैया 3 के कमाई का आकड़ा
आइये आपको बता दे फिल्म 'भूलभुलैया 3' कमाई कितनी की ,ये फिल्म बिलकुल एक कछुए की तरह अपने मंजिल की ओर बढ़ रहा है और फिल्म 'सिंघम अगेन' के पीछे है। इस फिल्म ने पहले दिन यानि सोमवार को रोहित शेट्टी की कॉप यूनीवर्स फिल्म के जितना ही कलेक्शन कर चुकी है। इससे यह पता चलता है, की जहां फिल्म 'सिंघम अगेन' की कमाई लगातार गिर रही है। वही बात करे 'कार्तिक आर्यन' की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूलभुलैया 3' धीरे - धीरे निचे की ओर आ रही है। दोनों फिल्मे की बात करे तो इसमें कोई अंतर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म 'भूलभुलैया 3' ने पहले सोमवार को 17.50 करोड़ कारोबार किया था। हालाँकि की संदेह है ये शुरआती आंकड़े में बदलाव हो सकते है।
'भूलभुलैया 3' के कलेक्शन की बात करे तो इसने पहले दिन 35.5 करोड़ की कमाई की ,दूसरे दिन 37 करोड़ और तीसरे दिन 33.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसका पहले दिन का वीकेंड कलेक्शन 106 करोड़ था,वही चौथे दिन कमाई के अब आकड़े 123.50 करोड़ पहुंच गया है।
भूलभुलैया 3 कलेक्शन
पहला डे -- 35.5 करोड़
दूसरा डे -- 37 करोड़
तीसरा डे -- 33.5 करोड़
चौथा डे -- 17.50 करोड़
'सिंघम अगेन' के रिकॉर्ड्स
'अजय देवगन' की कॉप यूनीवर्स फिल्म 'सिंघम अगेन' कमाई के मामले अब तक कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। पहला रिकॉर्ड तो यह की ये अजय देवगन की सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गयी। बस ये नहीं अपने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में 'दंगल' जैसी बड़ी फिल्मो की रिकॉर्ड तोड़े है। वही फिल्म 'सिंघम अगेन' के पहले वीकेंड में 21.75 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन किया ,जब की 'दंगल' ने सिर्फ 107 करोड़ ,'टाइगर जिन्दा' है ने 144 करोड़ ,P.K ने 95 करोड़ ,'बजरंगी भाईजान' ने 102 करोड़ और 'संजू' ने 120 करोड़ का कलेक्शन किया था।