फैन्स की प्रतिक्रिया: बिग बॉस 18 में तजिंदर बग्गा का सफर! 2025 in hindi

फैन्स की प्रतिक्रिया: बिग बॉस 18 में तजिंदर बग्गा का सफर!
  • सलमान खान की शानदार वापसी 
  • 'बिग बॉस 18 ' में तजिंदर बग्गा का निष्कासन
  • कंटेस्टेंट्स की परेशानी जोरो पर 

'बिग बॉस 18 ' में तजिंदर बग्गा का  एलिमिनेशन, 5 कंटेस्टेंट्स बच गए 

'बिग बॉस 18 ' के इस सप्ताह के एविक्शन ने प्रोग्राम में और उत्साह बिखेर दिया  है।  सलमान खान की प्रभावशाली लौटानी हुई इस वीकेंड के वार में,उनके चाहने वालो के लिए लाजवाब सरप्राइज था। इस एपिसोड में दो नामो की विशेष रूप से चर्चा हो रही है ,इडेन रोज और तजिंदर बग्गा। आपको बता दे तजिंदर बग्गा का निष्कासन हो चूका है। 

सलमान की वापसी व एपिसोड का एक्साइटेड:

इस सप्ताह से पहले फराह खान ने  एपिसोड की जिम्मेदारियां उठाई थी। लेकिन उस अंतराल कोई भी एविक्शन नहीं हुआ। "वही इस बार एक्टर सलमान भाईजान के साथ एपिसोड में एविक्शन हुआ और तजिंदर बग्गा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।" बिग बॉस के एक ट्वीट के मुताबिक ,तजिंदर बग्गा का एलीमेशन विशेष रूप से स्थिर हो चूका है। 

नॉमिनेशन अभिनय और कंटेस्टेंट्स को पुनः प्राप्त करने का मौका 

इस सप्ताह बिग बॉस ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स  को बचने का एक और अवसर दिया है। इनमे चुम दरांग  ने करण वीर मेहरा को सुरक्षित बचाया और टास्क पर विजय प्राप्त करने में कामयाब रहे ,इसी बीच वह  एविक्शन से बच गए। इस सप्ताह ,तजिंदर और इडेन को बेहद कम मात्रा में मतदान मिले ,जो उनके लिए एलिमिनेशन का मुख्य वजह बने। 

फराह खान की सिफ़ारिश और बिग बॉस का निष्कर्ष 

पिछले सप्ताह फराह ने रजत दलाल को धमकी दी थी की अगर वे विशेष रूप से हिंसा की ,तो उन्हें प्रोग्राम से बाहर कर दिया जायेगा। दरअसल इस बार ,तजिंदर बग्गा और इडेन को कम वोट पाने की वजह उनका एविक्शन हुआ। स्टडीबीज डॉट कॉम के पोल के उपरांत इन्हे जिओसिनेमा पर कम वोटो का सामना करना पड़ा। 
 

भयंकर जोन: बचने वाले कंटेस्टेंट्स की हालत 

इस दौरान शो में , करण वीर मेहरा के बचने के बाद ,दिग्विजय सिंह राठी ,विवियन डिसेना ,चाहत पांडे ,तजिंदर बग्गा और इडेन रोज भयानक जोन  में थे। वही तजिंदर के एलिमिनेशन के पश्चात ,केवल चार कंटेस्टेंट्स बचे थे। आपको बता दे जिओसिनेमा पर वोटिंग लाइने स्थगित कर दी गयी है। तजिंदर का एलिमिनेशन अगले कड़ी में प्रकाशित किया जायेगा। 

प्रथम एविक्शन और शो का आगे का एक्साईटेड 

'बिग बॉस 18 ' में इस सप्ताह का एविक्शन फैंस के लिए अत्यधिक भ्रमित करने वाला था। अब सभी का रिएक्शन ये होगा की अगला एविक्शन किसका होगा और एपिसोड में किसकी यात्रा जारी रहती है। 

संबधित विडिओ 

गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...