बिग बॉस 18: फिनाले की ओर बढ़ते हुए: ये 3 कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेट

बिग बॉस 18: फिनाले की ओर बढ़ते हुए: ये 3 कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेट

अगर आप बिग बॉस से जुडी किस्सों के बारे में जानना चाहते है, और आप बिग बॉस के फैंस है,तो इस वीकेंड आपको दिलचस्प एपिसोड देखने को मिलेगी। जिसने सोशल मीडिया पर जलवा बिखेरे हुए है। बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क ने घरवालों के बीच नई हलचल मचाई है। तीन कंटेस्टेंट्स को फिनाले से पहले नॉमिनेट कर दिया गया है, जिनकी किस्मत अब शो में बने रहने पर निर्भर करेगी।


बिग बॉस 18 इन दिनों समापन की ओर बढ़ रहा है,वही रियालटी शो में इस दौरान सिर्फ़ 9 कंटेस्टेंट्स ही बाकि है। हर कोई सफलता पाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास कर रहा है। इस समय, बिग बॉस के नॉमिनेशन प्रोमो ने सोशल मंच पर तहलका बिखेर दी है। इसी बिच  ऐलान किये गए प्रोमो में अनेक रोमांचक परिस्थिति की झलक देखने को मिली है। 


इस सप्ताह की "वीकेंड का वार" में कशिश कपूर को बाहर का रास्ता दिखाया गया था, जिससे घरवाले थोड़े असमंजस में पड़ गए थे। इसके पश्चात, बिग बॉस ने घरवालों के लिए एक नॉमिनेशन टास्क का आयोजन रखा। इस टास्क में तीन भिन्न-भिन्न टीमों का संगठन किया गया था। 


पहली टीम में करणवीर मेहराचुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर थे, दूसरी  टीम में विवियन डीसेनाईशा सिंह और अविनाश मिश्रा थे,वही तीसरी टीम में ऐसे मेंबर थे, जो किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं थे। इसमें रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन सम्मिलित थे। 


इस टास्क का ढंग थोड़ा कैजुअल था। प्रत्येक टीम के सदस्य को बारी-बारी अंदर जाके टाइम को काउंट करना था। समूह को मन ही मन 15 मिनट काउंट करने थे,और जिस प्रकार से उन्हें लगता की 15 मिनट समाप्त हो गए, उनको बाहर प्रवेश करना था। इसी बिच, और टीमों को उनका विचार भटकाने का काम करना था। 


प्रोमो में ध्यान दिया जा सकता है कि विवियन और उनके साथियों के लिए यह टास्क अत्यधिक चुनौतीपूर्ण बन गया है। करणवीर मेहरा ने उनके समूह को दिक्कत पहुंचाने के लिए हर तकनिकी पहलुओं का इस्तेमाल किया था। जिससे एक रोमांचक महफ़िल बन गया, इस लिए की प्रत्येक लोग इस दौरान एक-दूसरे के विचार पर ध्यान केंद्रित किये हुए थे। 


प्रोमो के लास्ट में बिग बॉस ने किसी एक समूह को नियम के विपरीत जाने के कारण फटकार लगाई थी। सैकनिल्क के अनुसार, श्रुतिका, रजत और चाहत को गलती का खमियाजा भुगतना पड़ा, और उनको नॉमिनेट कर दिया गया था। अब ये तीनो घर में नॉमिनेट हो चूके है, और उन्हें आने वाले दिनों का निर्णय अगले एपिसोड में किया जायेगा। 


इस प्रोमो और टास्क ने फैंस को अगले एपिसोड के लिए प्रोत्साहित कर दिया है, दरअसल यह निश्चित है की समापन में प्रवेश करने के लिए घर वालो को और कड़ी मेहनत करनी होगी। 

गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...