हर कोई पुष्पा 2 के बारे में क्यों चर्चा कर रहा है? 2024 in hindi


हर कोई पुष्पा 2 के बारे में क्यों चर्चा कर रहा है? पहले से खतरनाक अवतार ,मार -धाड़ बेशुमार ,फहद फासिल -अल्लू अर्जुन के बीच छिड़ेगी जंग 

हर कोई पुष्पा 2 के बारे में क्यों चर्चा कर रहा है?

खास बाते 

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना की सबसे धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेड में आ गया। इस फिल्म को छः भाषाओ में रिलीज करने की तैयारी है। लगभग 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर में एक्शन से भरपूर और दिल को छू जाने वाले डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है, वही इसके साथ -साथ फिल्म में रोमांटिक सीन का अहम् किरदार भर्माया गया है। फिल्म का ट्रेलर देख दर्शक ख़ुशी मारे झुम उठे। लोगो की ओर से तरह -तरह रिएक्शन देखने को मिल  रहा है। आइये इस फिल्म के बारे में विस्तार से चर्चा करते है। 

पुष्पा 2 का ट्रेलर 

पुष्पा 2 द रूल फिल्म का ट्रेलर टी -सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस कहानी की शुरुआत एक विशाल हाथी की दहाड़ से होती है। फिल्म के ट्रेलर में पुष्पा को एक शक्तिशाली किरदार में देखा गया है। जो पैसे के अधीन उसकी लालच से दूर और पावरफुल लोगो के डर से बेख़ौफ़ होकर अपना साम्राज्य चलाता है.फिल्म पुष्पा के मुकाबले भाग एक की तरह इस फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बड़े चन्दन माफिया के किरदार में दिखाई देते है और  उनके पास बेशुमार धन दौलत है। वे महंगे गाड़ियों में घूमते दिखाई देते है और कई दफा सैकड़ो बॉडीगार्ड से सुरक्षा के दायरे में नजर आते है।   

फिल्म के ट्रेलर में पुष्पा  को हेलिकॉप्टर पर सवार धमाकेदार कर्तब दिखाते  और समुन्द्र में जहाजों में सफर करते हुए दिखाया गया है। जो यह मालूम पड़ता है की फिल्म भारी भरकम के बड़े बजट में तैयार की गयी है। फिल्म  ट्रेलर में पुष्पा को श्री वल्लभी के साथ रोमांटिक दिखाया गया है। फिल्म पुष्पा 2 द रूल को पुष्पा द राइस के मुकाबले फिल्म की मूल थीम को बरक़रार किया गया है। 

फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करे -

फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का ट्रेलर रिलीज 

फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है, वही सस्पेंस ,रोमांस और ड्रामा का फूल डोज है। 3 मिनट के इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर दर्शको के सस्पेंस को बरक़रार रखता है। ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का पुष्पा वाला किरदार ठीक पहले जैसा  है। इस फिल्म में पुष्पा का लुक देख दर्शक की पुरानी यादे ताजा हो जायेंगी। फिल्म की एक्शन की बात करे तो ये देख दर्शको के रोंगटे खड़े हो जायेंगे। फिल्म का अधिकांश भाग शहर ,जंगल और पहाड़ी जैसे प्रकृति वातावरण में फिल्माया गया है। 

ट्रेलर में पुष्पा अपनी कार को नियत्रित करते हुए फोन से बात करते है और रश्मिका मंदांना को भी काफी आकर्षक झलक दिखाई गई है। वही रश्मिका मंदांना पुष्पा को अपने रोमांटिक अंदाज में पानी से मारती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म के ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक ,सिनेमैटिक और कैमरा एंगल एकदम सटीक है। जो दर्शक को फिल्म के आखरी पड़ाव तक सिनेमाघरों में  स्थिर रखेगी। 

फिल्म की कहानी 

पुष्पा के पहले भाग में पुष्पा ने शेखवात को धमकी दी थी की उसके शरीर पर पुलिस की वर्दी तो होगी पर उसके कोई इज्जत नहीं करेगा और उसके बाद दूसरे भाग में कहानी आगे बढ़ेगी जिससे शेखावात पुष्पा को जेल डालता है और उस पर अंधाधुंध गोलियों को बरसाता है. जिससे गांव में पुष्पा के लिए खूब बवाल  होता है। 

फिल्म के विवरण 

  • फिल्म के निर्माता : नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर 
  • फिल्म के निर्देशक : सुकुमार 
  • संगीत के निर्देशक : SS थमन, सैम CS,अजनीश लोकनाथ 
  • फिल्म संम्पादक : नवीन नूली 
  • रिलीज होने की दिनांक : 5 दिसम्बर 2024 
  • फिल्म का बजट :  400 -500 करोड़ रुपए 

ट्रेलर देख दर्शक

आपको बता दे ट्रेलर को रिलीज होते ही 1 घंटे से भी कम समय में इसे 20 लाख लोगो ने देखा और 4 लाख लाइक्स मिल  चुके है। दर्शको द्वारा ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा। एक यूजर ने कहा पुष्पा का कमबैक हो गया। अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी .वही दूसरा यूजर कहता है.इस फिल्म के 2000 करोड़ पक्के है ,इसे कोई रोक नहीं सकता।  

संबंधित वीडियो 

बिहार बना पुष्पा 2 का लॉन्च पैड 
गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...