हर कोई पुष्पा 2 के बारे में क्यों चर्चा कर रहा है? पहले से खतरनाक अवतार ,मार -धाड़ बेशुमार ,फहद फासिल -अल्लू अर्जुन के बीच छिड़ेगी जंग
खास बाते
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना की सबसे धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेड में आ गया। इस फिल्म को छः भाषाओ में रिलीज करने की तैयारी है। लगभग 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर में एक्शन से भरपूर और दिल को छू जाने वाले डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है, वही इसके साथ -साथ फिल्म में रोमांटिक सीन का अहम् किरदार भर्माया गया है। फिल्म का ट्रेलर देख दर्शक ख़ुशी मारे झुम उठे। लोगो की ओर से तरह -तरह रिएक्शन देखने को मिल रहा है। आइये इस फिल्म के बारे में विस्तार से चर्चा करते है।
पुष्पा 2 का ट्रेलर
पुष्पा 2 द रूल फिल्म का ट्रेलर टी -सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस कहानी की शुरुआत एक विशाल हाथी की दहाड़ से होती है। फिल्म के ट्रेलर में पुष्पा को एक शक्तिशाली किरदार में देखा गया है। जो पैसे के अधीन उसकी लालच से दूर और पावरफुल लोगो के डर से बेख़ौफ़ होकर अपना साम्राज्य चलाता है.फिल्म पुष्पा के मुकाबले भाग एक की तरह इस फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बड़े चन्दन माफिया के किरदार में दिखाई देते है और उनके पास बेशुमार धन दौलत है। वे महंगे गाड़ियों में घूमते दिखाई देते है और कई दफा सैकड़ो बॉडीगार्ड से सुरक्षा के दायरे में नजर आते है।
फिल्म के ट्रेलर में पुष्पा को हेलिकॉप्टर पर सवार धमाकेदार कर्तब दिखाते और समुन्द्र में जहाजों में सफर करते हुए दिखाया गया है। जो यह मालूम पड़ता है की फिल्म भारी भरकम के बड़े बजट में तैयार की गयी है। फिल्म ट्रेलर में पुष्पा को श्री वल्लभी के साथ रोमांटिक दिखाया गया है। फिल्म पुष्पा 2 द रूल को पुष्पा द राइस के मुकाबले फिल्म की मूल थीम को बरक़रार किया गया है।
फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करे -
फिल्म की कहानी
फिल्म के विवरण
- फिल्म के निर्माता : नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर
- फिल्म के निर्देशक : सुकुमार
- संगीत के निर्देशक : SS थमन, सैम CS,अजनीश लोकनाथ
- फिल्म संम्पादक : नवीन नूली
- रिलीज होने की दिनांक : 5 दिसम्बर 2024
- फिल्म का बजट : 400 -500 करोड़ रुपए