राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है।

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है।

नमस्कार दोस्तों आप साउथ सिनेमा से जुड़े किस्सों के बारे में जानने चाहते है और आप साउथ सुपरस्टार 'राम चरण' के फैंस है, तो इस मकरसंक्राति के त्यौहार पर वे अपनी बहुप्रतीक्षित  फिल्म गेम चेंजर  सिनेमाघरो में लेकर आ रहे है,आप अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देख सकते है,आइये इस फिल्म के बारे में कुछ जानकारियां प्राप्त करते है। 


गेम चेंजर रिलीज दिनांक:

आइये दोस्तों हम आपको बताते है की गेम चेंजर कब रिलीज होगी.  लंबे इंतजार के बाद बावजूद इस फिल्म की रिलीज दिनांक आ गई , तो ये फिल्म मकरसंक्राति के शुभ अवसर पर 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म एक्शन थ्रिलर से भरपुर रोमांटिक किरदारों का फुलडोज है,जिससे सिनेमाघरों में दर्शक फिल्म देख ख़ुशी से झूम उठेंगे। 


फिल्म गेम चेंजर की कहानी:

आइये थोड़े शब्दों में समझे फिल्म की कहानी क्या है, तो राम चरण ,एक IAS अधिकारी के किरदार में है. जो गेम चेंजर में दोहरी भूमिका के किरदार निभा रहे है,जो पहली एक जटिल अधिकारीवर्ग की किरदार में और वही दूसरी समुदाय के बेजोड़ कामो के लिए एक व्यक्ति की भूमिका में है। 

read more : पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 32 दुनिया भर में कुल 

 गेम चेंजर कैसे बना?:

दोस्तों फिल्म  गेम चेंजर को बनाने का मुख्य उद्देश्य है, की समाज में आये दिन बात-विवादों के प्रति राजनीती के सुधार करने में परिवर्तन लाना है और जनता को पॉजिटिव सन्देश देना है,ताकि समाज में सुधार देखने को मिले। वही कमाई  के नजरिये से फिल्म मेकर्स का मनोरंजन को आधार बनाकर केवल पैसा कमाना है,जिससे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री सफल के राह पर चल रही है। 


गेम चेंजर का बजट:

महीने भर पहले एक फिल्म आयी साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल  जिसका बजट 500 करोड़ रुपए के करीब रहा,उसी नजरिये से फिल्म गेम चेंजर का बजट भी 500 करोड़ रुपए के करीब है। वही बात करे पुष्पा की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ पूरी दुनिया में 1700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है, जिससे गेम चेंजर के मेकर्स के लिए चुनौतीपूर्ण मुकाबला तय है. खैर फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगी की ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती है।  


 गेम चेंजर ट्रेलर:

फिल्म  गेम चेंजर ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया को हिला के रख दिया। फिल्म के ट्रेलर को दर्शको का खूब प्यार मिला जो की ये एक YOUTUB प्लेटफॉर्म पर देखते ही देखते अब तक 1.8 करोड़ बार देखा जा चूका है। ट्रेलर एक्शन से भरपूर है -



फिल्म के बारे में:

  • फिल्म के निर्माता : दिल राजू 
  • फिल्म के निर्देशक :  S. शंकर 
  • संगीत के निर्देशक : S. थमन 
  • फिल्म संम्पादक : शमीर मुहम्मद और रुबेन 
  • रिलीज होने की दिनांक :  10 जनवरी 2025 
  • फिल्म का बजट : 500 करोड के लगभग 
  • फिल्म के लेखक : कार्तिक सुब्बाराज 
  • फिल्म की कास्ट : राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एस जे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी और जयराम  जी है।  

निष्कर्ष:

फिल्म गेम चेंजर के द्वारा एक्टर राम चरण करीब तीन साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे है. जैसे में उनके फैंस इतने लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों तक फिल्म गेम चेंजर देखने पहुँचेगे। अब देखना  होगा की ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी. सैकनिल्क के मुताबिक यह जताया जा रहा की 'गेम चेंजर' महेश बाबू का भी गेम चेंज कर सकती है. आने वाले कुछ दिनों में पता चलेगा की कितने करोड़ की ओपनिंग करेगी 'गेम चेंजर'?
गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...