शिल्पा की बेघर होने की कहानी: क्या बिग बॉस ने किया कुछ खास?


शिल्पा की बेघर होने की कहानी: क्या बिग बॉस ने किया कुछ खास?

बिग बॉस 18 हाइलाइट्स: शिल्पा शिरोडकर की बेघर होने की अजीब  घटना

'बिग बॉस 18' के घर के परिस्थिति में इस समय पूरी तरह से बदलाव देखने को मिला है। फिनाले के ठीक चार दिन पहले शिल्पा शिरोडकर का घर से बाहर होना सभी के लिए एक जोरदार झटका साबित हुआ  है। यह स्थिति ऐसी थी की,जैसा इतने लम्बे समय में किसी अन्य कंटेस्टेंट के साथ ऐसी घटना घटित नहीं हुई थी। इस दौरान घर में उपस्थित छह  कंटेस्टेंट में विवियन, रजत, करणवीर, ईशा, चुम और अविनाश सम्मिलित है। 


बिग बॉस के घर में टेंशन का माहौल

'बिग बॉस 18' के घर में अब तक का माहौल अत्यधिक तनाव भरा हुआ है। शो में शिल्पा को गेमचेंजर बताया जा रहा है, फिर भी फिनाले के  दिन पहले उनकी घर से बाहर होने की सूचना ने सबको भ्रमित कर दिया। वही इस समय घर में केवल छह कंटेस्टेंट रह गए है, जिनमे विवियन, रजत, करणवीर, ईशा, चुम और अविनाश सम्मिलित है। 

ओमंग कुमार का घर में प्रवेश 

इस सप्ताह 'बिग बॉस' के घर में एक नया ट्विस्ट आया,जब राष्ट्रीय अवार्ड विनर और 'बिग बॉस'  के सेट का डिजाइन करने वाले ओमंग कुमार ने घर में प्रवेश किया। ओमंग कुमार ने घर के लिए उनके फैमिली के सदस्य की चिठ्ठियाँ लेकर आए। 

बिग बॉस ने दी घरवालों को निमंत्रण

बिग बॉस ने घरवालों को एक निमंत्रण दी और बोले,"आप सभी ने एक जुट होकर इस घर को मात्र 100 दिनों में घर जैसा माहौल बना दिया है। अब यह घर अपने अंतिम पड़ाव पर है और आराम भरे सुकून का समय कुछ दिनों का मेहमान है। "इसके पश्चात उन्होंने ओमंग कुमार के प्रवेश होने की सूचना दी। ओमंग ने घर वालो को बताया वह शीघ्र ही इस घर की सजावट करते हुए आए और उन्हें अहंकार तब आता है, जब घर वाले इसे गंदा करते हैं या तोड़ते फोड़ते है।




ओमंग कुमार ने दी घरवालों को भावुक सन्देश 

ओमंग कुमार ने घरवालों से पूछा की उनका मनपसंद जगह कौन सी है। तब ईशा ने स्विमिंग पुल के ऊपर वाले ग्राउंड को फेवरेट स्थान बताया। ओमंग ने ईशा को उसकी माँ का लिखा हुआ लेटर दिया, जिसे पढ़ वो रो पड़ी। करणवीर और अविनाश को भी उनके परिवार का लेटर मिला,जिसमे लिखा गया था की वे अपने घरवालों की आशाओ पर सही मार्ग पर चल रहे है। शिल्पा को भी उनके पति का पत्र मिला, जिसे पढ़ते ही वह भावपूर्ण हो गई।

संबंधित विडिओ 

गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...