देवी श्री प्रसाद का पुष्पा के बारे में बड़ा बयान, जो आपको जानना चाहिए 2024 in hindi

देवी श्री प्रसाद का पुष्पा के बारे में बड़ा बयान, जो आपको जानना चाहिए

Devi sri prasad ने पुष्पा:द रूल के प्री-रिलीज इवेंट में अल्लूअर्जुन और सुकुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने ने अल्लूअर्जुन के अभिनय को देखते हुए कहा ये हाल के समय की सबसे बेहतरीन फिल्मो में से एक है। 

देवी श्री प्रसाद का पुष्पा के बारे में बड़ा बयान, जो आपको जानना चाहिए

  • देवी श्री प्रसाद ने की अल्लूअर्जुन की तारीफ। 
  •  अल्लूअर्जुन ने बिखेरा,'पुष्पा:2 द रूल ' में जलवा। 
  • पुष्पा के पार्ट 2 के लिए बेशबरी से इंतजार में दिखे दर्शक। 

खास बातें 

मशहूर संगीतकार देवी श्री  प्रसाद ने 'पुष्पा: द रूल ' के प्री-रिलीज इवेंट में साउथ के जाने-माने सुपरस्टार 'अल्लूअर्जुन' और सुकुमार की प्रशंसा करते हुए बताया इसे हाल के समय की सबसे बेहतरीन फिल्मो में से एक है। इसका इवेंट तमिलनाडु के चेन्नई में कराया गया,इस इवेंट में 'अल्लूअर्जुन' समेत रश्मिका मंदाना और श्रीलीला जी एवं अन्य लोग महजूद थे। आपको बता दे इससे पहले बिहार में 'पुष्पा-2' का ट्रेलर  लॉन्चिंग पटना के गाँधी मैदान में 17 नवंबर को हुआ था। तेलुगू फिल्म 'पुष्पा:2 द रूल '5 दिसंबर ,2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। 

पुष्पा:2 रिलीज से पहले त्यौहार की धूम 

देवी श्री  प्रसाद जी ने दर्शको को संबोधित करते हुए कहा "आप सभी के प्यार से पुष्पा के पार्ट 1 को त्यौहार की तरह मनाया। लेकिन इस बार 'पुष्पा:2 द रूल ' को रिलीज होने से पहले ही त्यौहार बना दिया। दुनियाभर में इस फिल्म को इतना बड़ा ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मै दर्शको का धन्यवाद करता हु। "

DSP ने यह बताया की निर्देशक सुकुमार फिल्म की फाइनल मिक्सिंग में व्यस्त होने के कारण इस इवेंट में शामिल नहीं हुए। उन्होंने ने कहा "मै यहाँ उनकी ओर से बाते कर रहा हूं।  पुष्पा के पार्ट 1 ने मेरे करियर को बेमिसाल उचाई दी है और अब मै 'पुष्पा:2 द रूल ' को लेकर बेहद प्रोत्साहित हूं। "

देवी जी ने फिल्म को लेकर अपने राय को साझा करते हुए कहा। "मैने फिल्म पुष्पा का पहला भाग देखकर कहा था की ये फिल्म इस समय की सबसे बड़ी फिल्म होगी। वही जब मैने पुष्पा का दूसरा भाग देखा तो मै पूरी तरह से मनमोहित हो गया। उन्होंने कहा इस फिल्म में 'अल्लूअर्जुन' ने अपना 'विश्वरूपम ' दिखाया है। मै ये बाते एक आम दर्शक एवं सिनेमा प्रेमी के तौर पर कह रहा हुं। "

रश्मिका से मजाकिया अंदाज में 

DSP ने कहा अभिनेत्री रश्मिका मंदांना फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभा रही है ,उन्होंने मजाक में बात करते हुए कहा "जब मै आपको दूसरे एक्टर के साथ काम करते हुए देखता हुं तो मुझे तपन होती है। पुष्पा का दोस्त होने के नाते मै चाहता हु आप सिर्फ पुष्पा के साथ दिखे ,आप श्रीवल्ली  है और केवल पुष्पा  की है।

  • आइये फिल्म के बारे में चर्चा करे -

फिल्म की कहानी 

पुष्पा के पहले भाग में पुष्पा ने शेखवात को धमकी दी थी की उसके शरीर पर पुलिस की वर्दी तो होगी पर उसके कोई इज्जत नहीं करेगा और उसके बाद दूसरे भाग में कहानी आगे बढ़ेगी जिससे शेखावात पुष्पा को जेल डालता है और उस पर अंधाधुंध गोलियों को बरसाता है. जिससे गांव में पुष्पा के लिए खूब बवाल  होता है। 

फिल्म के विवरण 

  • फिल्म के निर्माता : नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर 
  • फिल्म के निर्देशक : सुकुमार 
  • संगीत के निर्देशक : SS थमन, सैम CS,अजनीश लोकनाथ 
  • फिल्म संम्पादक : नवीन नूली 
  • रिलीज होने की दिनांक : 5 दिसम्बर 2024 
  • फिल्म का बजट :  400 -500 करोड़ रुपए 

फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करे -

फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का ट्रेलर रिलीज 
गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...