सिंघम अगेन बनाम भूल भुलैया 3 किस फिल्म ने कमाया ज्यादा पैसा? 2024 in hindi
byगौतम पटेल-
0
सिंघम अगेन बनाम भूल भुलैया 3 किस फिल्म ने कमाया ज्यादा पैसा
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूलभुलैया 3' की कहानी को दर्शको का खूब प्यार मिला ,साथ ही क्रिटिक्स के भी बढ़िया रिव्यू मिले है। इन दोनों फिल्मो का बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन के मामले में जोरदार टकराव देखने को मिली ,जो अपने-आप में एक रोचक मुकाबला रहा। अब देखने होंगे किस फिल्म ने किसे पछाड़ा।
खास बातें
डॉयरेक्टर अनीस बज्मी और रोहित शेट्टी का इस त्यौहार दीवाली बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे सा सामना हुआ। बड़ी बजट में बनी दोनों फिल्मे ने एक-साथ पर्दे पर दस्तक दी। बीते एक नवंबर को अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूलभुलैया 3 'और रोहित की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन ' रिलीज हुई। ये दोनों फिल्मे बड़े अभिनेताओ से सजी हुई है, जिनके रिलीज होने का दर्शको ने सालो इंतजार किया। अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूलभुलैया 3' की कहानी को दर्शको के क्रिटिक्स के भी अच्छे-खासे रिव्यू मिले है। इन दोनों फिल्मो का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार मुकाबला हुआ,अब देखना होगा कौन सी फिल्म किसे मात देगी। वही इन फिल्मो को बॉक्सऑफिस पर रिलीज हुए 22 दिन हो चुके है.आइये जाने किस फिल्म ने किसे पछाड़ा।
'भूलभुलैया 3' ने शुक्रवार को जोरदार कलेक्शन किया
कॉमेडी हॉरर से सजी फिल्म 'भूलभुलैया 3' में कार्तिक आर्यन ने प्रमुख लीड रोल का किरदार निभाया है। कार्तिक के आलावा इस फिल्म में मंजुलिका यानी विद्या बालन ,तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे कई बड़े सितारे मौजूद है। आपको बता दे फिल्म में इस बार माधुरी दीक्षित ने एंट्री मारी है। माधुरी इस फिल्म मे मंजुलिका की बहन अंजुलिका बन कर आयी है ,फिल्म में सभी स्टार्स ने बढ़िया एक्टिंग की है। फिल्म 'भूलभुलैया 3' ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और आज इस फिल्म के रिलीज हुए पुरे 22 दिन पुरे हो चुके है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'भूलभुलैया 3' ने 22 वें दिन 1.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। अगर बात करे इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 240.95 करोड़ रुपये हो गया है।
'सिंघम अगेन ' का शुक्रवार को क्या हाल रहा
इस दीवाली के शुभ अवसर पर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन ' ने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूलभुलैया 3' ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब जलवे बिखेरे। इन फिल्मो ने शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर बहुत तेज गति से कलेक्शन किया और वही बाद में इनकी गति धीमी हो गयी। फिल्म 'सिंघम अगेन ' में अजय देवगन समेत रणबीर सिंह ,अक्षय कुमार ,करीना कपूर ,सलमान खान ,दीपिका पादुकोण ,अर्जुन कपूर ,टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ बड़े कलाकार फिल्म में अहम् भूमिका में है। वही कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म के तीसरे शुक्रवार के भी आंकड़े सामने आ चुके है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन ' ने 22 वें दिन0.75 करोड़ रुपए की कमाई की। अगर बात करे इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 236.90 करोड़ रुपये हो गया है।
संबधित वीडियो
'सिंघम अगेन' बनाम 'भूलभुलैया 3' का 22 वें दिन का कलेक्शन