Pushpa 2 Box Office Collection : क्या पुष्पा एक बड़े ओपनिंग वीकेंड के लिए तैयार है? 2024 in hindi

Pushpa 2 Box Office Collection : क्या पुष्पा एक बड़े ओपनिंग वीकेंड के लिए तैयार है? 

पुष्पा 2: द रूल का पहले दिन का कलेक्शन : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन कितना होने वाला है .ये सवाल दर्शक के मन में उठ रही है .एक्सपर्ट की माने तो ये सवाल जायज है और फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाली है .


  • पुष्पा 2: द रूल के बारे में 

  1. ये फिल्म सुकुमार के निर्देशन में बनी है .
  2. यह 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज ' का सीक्वल है.
  3. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ,रश्मिका मंदाना ,फहज फासिल ,सुनील ,प्रकाश राज और जगपति बाबू जैसे कलाकार है .
  4. इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है .
  5. इस फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए है .

Pushpa 2 Box Office Collection : क्या पुष्पा एक बड़े ओपनिंग वीकेंड के लिए तैयार है?

  • खास बाते 

साउथ सिनेमा की धमाकेदार फिल्म पुष्पा का पार्ट 2  सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है . फिल्म पुष्पा 2: द रूल की एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है . ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है . एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म पुष्पा का पार्ट -1 सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर हिट शाबित हुई थी और पार्ट -2 की कहानी वही से आगे की ओर बढ़ेगी जहां पिछले पार्ट की कहानी ख़त्म हुई थी .जाने - माने निर्देशक सुकुमार के डॉयरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित है और यही नहीं इस फिल्म के लिए दर्शक जोर-सोर से एडवांस बुकिंग कर रहे है .आपके बता दे हिंदी वर्जन में रिलीज करके पहले दिन के लिए एडवांस में टिकटे बेचने का रिकॉर्ड साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश की फिल्म KGF:.2 के झोली में है ,जिन्होंने 40 करोड़ रुपए की टिकटे बेचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 


  • पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है फिल्म पुष्पा - 2 ?


चर्चा की जाये पुष्पा 2: द रूल की तो इस फिल्म के लिए बढ़िया बज है और दर्शक रिलीज वाले दिन ही फिल्म को सिनेमाघरों में देखना चाहते है. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 180 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम कर सकती है.वही बात करे इस फिल्म  को बनाने में 400 - 500  करोड़ रुपए की लागत लगी है. जिसकी पूर्ति करने के लिए फिल्म मेकर्स पहले दिन ही मोटी कमाई करना चाहते है.कल्कि 2898 एडी का ओपनिंग डे कलेक्शन  तकरीबन 182  करोड़ रुपए था , जो की 2024 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस आकड़ा है और  बाहुबली ने पहले दिन 214 करोड़ रुपए की ग्रॉस कलेक्शन किया था। 

  • बजट वसूल करने पर है मेकर्स का फोकस 

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या प्रदर्शन दिखाएगी यह काफी हद तक इस बात पर आश्रित करेगा की इसका शुरूआती वीक का संग्रह कितना रहेगा .इतनी बड़ी बजट में बनने वाली फिल्म में मेकर्स मुनाफा को लेकर हर छोटे बड़े सतह का एकाग्रता रखते है .अन्य भाषाओ में रिलीज हुई इस फिल्म को ध्यान से देखा जाये तो रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने पहले दिन 115 करोड़ रुपए की कमाई की थी और बात करे शाहरुख़ खान की फिल्म जवान  ने पहले दिन 129 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था ,एक बात पर गौर करे फिल्म आदिपुरुष भले ही फ्लॉप रही हो लेकिन उसने पहले दिन 136 करोड़ रुपए की मोटी कमाई की थी। 

अनेको बार बदली गई रिलीज की दिनांक 

  • पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। 
  • फिर इसकी रिलीज डेट  6 दिसंबर को कर दी गयी। 
  • इसके बाद इस फिल्म की रिलीज डेट 5 दिसंबर को कर दी गई है। 

आपको बता दे फिल्म की रिलीज डेट बार -बार बदलने से फैंस में गुस्सा भी हुआ था ,हालांकि अब तय है ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 


संबधित वीडियो 

गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...