खास बाते
पुष्पा 2 : द रूल की रिलीज डेट जैसे -जैसे नजदीक आ रहा है.दर्शको  के बीच जोश चरम सीमा पर है .अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा :द राइज का सीक्वल सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है ,ये इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मो में से एक है .हालांकि शुरू में इन अनुमानों से पता चलता है की "ये तेलुगु इंडस्ट्री में SS राजामौली की फिल्म RRR के जरिये निश्चित किया हुआ स्मारकीय ओपनिंग को क्रॉस करने के लिए प्रयास कर सकती है"। 
उम्मीद और चाह
पुष्पा 2 ने विशेष तौर पर तेलुगु  इंडस्ट्री  के क्षेत्र में अत्यधिक प्रशंषाऐं हासिल की है .वही अल्लू अर्जुन के काफी मात्रा में फैंस भी मौजूद है। फिल्म का मार्केटिंग कार्यक्रम जबरदस्त रहा है, फिल्म के ट्रेलर और प्रसार अभियानों ने उत्साह की लहर बिखेर दिये है। वही फिल्म मेकर्स का दावा है की RRR का बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ने में ये फिल्म सफल हो सकती है, जो की RRR ने तेलुगु सिनेमा में अपने पहले दिन 103 करोड़ रुपए की अचम्भित कर देने वाली कमाई की थी। 
पुष्पा 2 और RRR की बराबरी
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR सिर्फ एक फिल्म नहीं थी ,ये एक घटना थी। सरकार के जरिये निश्चय किया हुआ खास टिकट मूल्य निर्धारण से फिल्म को काफी ज्यादा मुनाफा हुआ  ,जिससे ये फिल्म रिलीज के शुरुआत में ही ब्लॉकबस्टर नंबर हासिल करने में कामयाब रही। इस योजना मूल्य निर्धारण ने इसकी कामयाबी में चार चाँद लगा दिया। जिसने रिलीज के पश्चात  कुछ घंटो में ही 100 करोड़ रुपए का आकड़ा पार कर लिया।  इसके प्रतिकूल,वही पुष्पा 2 : द रूल की बढ़िया प्रदर्शन की आश है। इसे ऐसी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है जो की RRR के फर्स्ट डे कलेक्शन से मिलन या इस रेस में उससे आगे निकलने की क्षमता में बाधा पैदा कर सकती है। राजामौली की ब्रांड शक्ति वाले निर्देशक की मौजूदगी और RRR में एक्टर जूनियर NTR और सुपरस्टार रामचरण की संयुक्त स्टार पावर इस बराबरी में विशेष भूमिका प्रदर्शित करती है। 
पुष्पा 2 के लिए बॉक्स ऑफिस अंदाजा
"मौजूदा आकड़ो से पता चलता है की पुष्पा 2 तेलुगु इंडस्ट्री में 75-80 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अपने पहले दिन की शुरुआत करने का लक्ष्य  लेकर  चल रही है"। ये अनुमान एक जबरदस्त प्रदर्शन को दर्शाता है ,वही RRR के सामने आने वाली कठिन लड़ाई को प्रकाशित करता है। फिल्म के टिकट का मूल्य अभी तय नहीं हुई है , लेकिन इस बात के सुनिश्चित संकेत है की  तेलगांना और आंध्र प्रदेश दोनों सरकारे इस महत्वपूर्ण सीक्वल  के लिए उच्च टिकट दरों को इजाजत दे सकती है।  
फिल्म के विवरण
- फिल्म के निर्माता : नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर
 - फिल्म के निर्देशक : सुकुमार
 - संगीत के निर्देशक : SS थमन, सैम CS,अजनीश लोकनाथ
 - फिल्म संम्पादक : नवीन नूली
 - रिलीज होने की दिनांक : 5 दिसम्बर 2024
 - फिल्म का बजट : 400 -500 करोड़ रुपए
 
परिणाम
पुष्पा 2 : द रूल कुछ ही दिनों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है ,वही सभी की नजरे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर होगी। जहां फिल्म को लेकर दर्शक उत्साह के माहौल में है ,जबकि RRR के जरिए बनाये गए रिकॉर्ड को ध्वस्त करना एक कठिन चुनौती होगी। दर्शको को उम्मीद है की अल्लू अर्जुन की ये फिल्म केवल बॉक्स ऑफिस के  रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ेगी, बल्कि  सिनेमाघरों में अपनी एक अलग पहचान बनाएगी। रिलीज की दिनांक आने तक खबरों के अपडेट पाने के लिए बने रहे है और देखे की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉमेंस कराती है। अस्वीकरण :बॉक्स ऑफिस आकड़े  अनेक स्त्रोतों से प्राप्त अनुमानों पर आधारित है और स्वतंत्र  रूप से  सत्यापित नहीं किए गए है।