Chhava Movie Review: विक्की कौशल और रश्मिका की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल,भूलकर भी मत चुकना

Chhava Movie Review: विक्की कौशल और रश्मिका की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, भूलकर भी मत चुकना

Chhava  Movie Review: नमस्कार दोस्तों काफी समय के बाद लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा को 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज  कर दिया गया है. और रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवनी पर भरमाया गया है। फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल प्रमुख भूमिका में है और इनके सपोर्ट में रश्मिका मंदांना,अक्षय खन्ना,आशुतोष राणा,दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह जैसे बड़े कलाकार ने इस फिल्म में अभिनय किया है। यदि आप इस फिल्म को देखने का विचार कर रहे है तो पहले  Chhava  Movie  Review  एक बार जरूर पढ़े की फिल्म को लेकर एक्साइटेड बनी रहे। 


छावा फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी विशेष रूप से छत्रपति संभाजी महाराज के जीवनी के इर्द -गिर्द घूमती है। शिवाजी महाराज के मृत्यु के पश्चात,संभाजी महाराज (विक्की कौशल भूमिका में ) मराठा साम्राज्य की बागडोर की जिम्मेदारी लेते है। मुग़ल सम्राट औरंगजेब (अक्षय खन्ना भूमिका में ) अपने साम्राज्य का प्रसार करना चाहते है और संभाजी को पराजित करने का निर्णय लेते है। फिल्म में भरमाया गया की कैसे संभाजी महाराज औरंगजेब की चुनौतियों का मुँह-तोड़  जवाब देते है और अपनी साहस से मुगलो को झटका देते है। 

ये भी पढ़े : स्काई फ़ोर्स की रिलीज़ डेट कब है? And स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया?


Chhava  Movie Review । छावा मूवी रिव्यू हिंदी 


निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म का डायरेक्शन बखूबी निभाया और शूटिंग सेट पर बढ़िया काम किया है। फिल्म में यह मालूम पड़ता है की वॉर जोन (रणभूमि ) का आँखो देखा हाल दर्शको की रूह कांप उठती है. मालूम पड़ता है दर्शक मौके पर रणभूमि में खड़े होकर युद्ध का लुप्त उठा रहे हो, जिस प्रकार से क्रिकेट स्टेडियम में। फिल्म में ए.आर.रहमान का ने संगीत औसत  दिया है और बैकग्रॉउंड स्कोर दर्शको की रोमांच को बढ़ाने में सफल साबित होता है। 
फिल्म देख यह मालूम पड़ता है की कहानी में इमोशनंस का डोज नहीं दिया गया है। फिल्म का पहला हाफ थोड़ा स्लो मालूम पड़ता है और कहानी भी अपनी धार पकड़ने में समय लेती है। 


फिल्म छावा में कलाकारों का अभिनय 

अभिनेता विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के किरदार में अपना विशेष योगदान दिया है। "उनके शारीरिक संवाद में भाषा और संभाजी महराज की भूमिका में रोमांच दर्शको को खासतौर पर प्रेरित करता है", हालांकि कुछ स्थानों पर  उनके किये डॉयलॉग डिलवरी थोड़ी सी कमजोर नजर आती है। फिर भी तुरन्त अगले सीन में सभी शिकायते दूर होते दिखाई पड़ती है। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब के स्वरूप में शांत स्वभाव और असरदार अभिनय दिया है। अभिनेत्री रश्मिका मंदांना ने महारानी येसुबाई की किरदार में बढ़िया काम किया है,वही विनीत कुमार जी और दिव्या दत्ता ने अपने-अपने किरदारों में सराहनीय योगदान दिया है। 

ये भी पढ़े : 2025 में Kangana Ranaut Imergency Movie की सबसे बड़ी ओपनिंग


फिल्म छावा क्यों देखें

यदि आप उन दर्शको में एक है जो ऐतिहासिक घटनाओ पर आधारित फिल्मे देखना पसन्द करते है और वीरता में मराठा सेनानियों की जीवनी में सराहना व्यक्त करते है, तो "छावा फिल्म " आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। 


निष्कर्ष 

फिल्म एक राष्ट्रभक्त और धर्मप्रेमी राजा की छवि प्रस्तुत करती है, जो अपने सिद्धांतों पर इर्द -गिर्द घूमती है। मराठी अस्मिता और हिंदू स्वाभिमान के उपलक्ष्य  में ये फिल्म एक प्रेरणादायक  कहानी है।

गौतम पटेल

नमस्कार...मेरा नाम गौतम पटेल है ...मै एक रचनात्मक कहानीकार हूँ ,जो ऑटो टेक बिजनेस एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में नवीनतम रुझानों की खोज करने के लिए जुनूनी है। ब्लॉगिंग के 4 साल के अनुभव के साथ ,मै दुसरो को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करता हुँ।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

विशिष्ट पोस्ट

HIT 3" रिलीज डेट 'हिट:द थर्ड केस 'अब की बार अर्जुन सरकार' रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर फिल्म का तीसरे पार्ट का देखिए मारधाड़ से भरपूर फिल्म

Hit: The Third Case  Hit Trailer Out: साऊथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी अपने फिल्म 'हिट:द थर्ड केस 'फिल्म में नानी भयंकर अं...